जालंधर: जालंधर देहात के गांव भदियाणा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला और उसके दो मासूम बच्चे आग लगने से बुरी तरह झुलस गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला का नाम मीनू है और उसके बच्चे निष्ठा (4 वर्ष) और प्रभु (डेढ़ वर्ष) हैं। ये सभी घर में ही आग लगने से झुलस गए। गंभीर हालत में तीनों को जालंधर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पड़ोसियों के मुताबिक, मीनू का पति मनजीत सिंह दुबई में रहता था और कुछ महीने पहले उसकी मृत्यु हो गई थी। पति की मौत के बाद से मीनू काफी परेशान रहती थी। गांव में चर्चा है कि शायद पति की मौत का सदमा न सह पाने के कारण उसने यह कदम उठाया हो।
स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आग कैसे लगी और क्या यह कोई दुर्घटना थी या फिर कोई जानबूझकर किया गया कृत्य। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। लोग मीनू और उसके बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
View this post on Instagram
Shocking incident in Jalandhar, woman and her two innocent children got badly burnt; Neighbors told the reason behind the incident