You are currently viewing जालंधर वेस्ट उपचुनाव: CM मान ने किया बड़ा उलटफेर, अकाली उम्मीदवार को ही करवा दिया AAP में शामिल

जालंधर वेस्ट उपचुनाव: CM मान ने किया बड़ा उलटफेर, अकाली उम्मीदवार को ही करवा दिया AAP में शामिल

जालंधर: जालंधर वेस्ट उपचुनाव में वोटिंग से पहले सीएम मान ने बड़ा उलटफेर कर दिया है। यहां से अकाली दल की उम्मीदवार ने अचानक आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन कर ली। CM भगवंत मान से मीटिंग के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। जिसके बाद सीएम ने जालंधर स्थित घर में उनका पार्टी में स्वागत किया।

सीएम मान ने सुरजीत कौर को जॉइन करवाने के बाद कहा कि मैं बहन जी को सरकार में अच्छी जिम्मेदारी दूंगा। जिस लेवल पर भी होगा, हम सरकार में सुरजीत कौर को जगह देंगे।

सुरजीत कौर को अकाली दल के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भराया गया था। इसी दौरान अकाली दल में फूट पड़ गई। पार्टी प्रधान सुखबीर बादल के खिलाफ बगावत हो गई। जिसकी अगुआई सीनियर नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बीबी जागीर कौर और पूर्व विधायक गुरप्रताप वडाला समेत कई नेता कर रहे हैं। इन्हीं की सिफारिश पर सुरजीत कौर का अकाली दल से नामांकन भराया गया था।

जालंधर सीट पर 10 सितंबर को मतदान होना है। आम आदमी पार्टी ने यहां से पूर्व BJP मंत्री चुन्नी लाल भगत के बेटे मोहिंदर भगत को उम्मीदवार बनाया है।

Jalandhar West by-election: CM Mann did a big upset, got the Akali candidate to join AAP