You are currently viewing गोलियों की गड़गड़ाहट से दहला जालंधर: दो गुटों के बीच जमकर हुई फायरिंग, 3 युवक घायल; एक हिरासत में

गोलियों की गड़गड़ाहट से दहला जालंधर: दो गुटों के बीच जमकर हुई फायरिंग, 3 युवक घायल; एक हिरासत में

जालंधर: जालंधर में लांबड़ा के अली चक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां दो पक्षों में फायरिंग होने लगी। इस घटना में 3 युवक घायल हो गए है जबकि एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दो पक्षों में 8 राउंड फायरिंग की खबर है।

घटना में जख्मी हुए गांव अली चक के रहने वाले मनिंदर के दोस्त राजबीर ने पुलिस को बताया कि वह गांव के पास ही एक ग्राउंड से दशहरा देखकर अपने गांव लौट रहे थे।

इस दौरान गुरप्रीत और उसके भाई लवप्रीत ने उन पर पुरानी रंजिश के चलते करीब 5 राउंड फायर किए। 4 रौंद सामने से गाड़ी पर फायर किए गए। जिसमें 2 गोलियां मनिंदर के पेट में लगी, जबकि एक गोली आरोपियों ने गाड़ी के बाहर फायर की थी। मनिंदर अपनी वेन्यू कार में सवार था।

इस संबंध में डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि घायल हुए मनप्रीत का एक साथी पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसकी पहचान गांव अली चक के रहने वाले राजबीर के रूप में हुई है। राजबीर को कोई चोट नहीं आई। पुलिस को राजबीर ने बताया कि उसने सीट के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

मनिंदर को गोली लगने के बाद वह खुद गाड़ी चलाकर लांबड़ा से करीब 14 किलोमीटर दूर कपूरथला चौक स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पहुंच गया। पुलिस ने राजबीर को शक होने पर जोशी अस्पताल के बाहर से हिरासत में लिया है।

इसी तरह दूसरे पक्ष में गुरप्रीत ने पुलिस को दिए गए बयानों में बताया कि उसके ताया का बेटा लवप्रीत अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर गांव से निकल रहे थे। इस दौरान सामने से मनिंदर और उसके साथियों ने उन पर गोलियां चला दी। गुरप्रीत ने बताया कि मनिंदर द्वारा चलाई गई गोली ड्राइवर साइड पर बैठे लवप्रीत के सिर पर लगी और मनिंदर ने एक गोली उन पर भी चलाई।

उन्होंने अपना हाथ आगे कर अपना बचाव किया। गोली गुरप्रीत के हाथ में लगी है जो की आर पार हो गई थी। डॉक्टर के मुताबिक, लवप्रीत की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। लवप्रीत के पिता कार डीलर हैं। डीएसपी बलबीर ने बताया कि मनिंदर के खिलाफ पहले भी हत्या की कोशिश का मामला दर्ज था। इस मामले में मनिंदर करीब डेढ़ साल तक जेल में रहकर आया था। करीब 2 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। मगर इस बीच फिर उसकी लड़ाई हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार टकराव हो चुका।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

jalandhar-was-shaken-by-the-thunder-of-bullets-heavy-firing-between-two-groups-3-youths-injured-in-a-custody