You are currently viewing जालंधर में भाजपा को बड़ा झटका, एक और बीजेपी पार्षद ने छोड़ी पार्टी, आम आदमी पार्टी में शामिल

जालंधर में भाजपा को बड़ा झटका, एक और बीजेपी पार्षद ने छोड़ी पार्टी, आम आदमी पार्टी में शामिल

जालंधर में 11 जनवरी को रेड क्रॉस भवन में दोपहर तीन बजे पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हैं वही जालंधर के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव होगा। वहीं मेयर बनने के एक दिन पहले ही आज आम आदमीं पार्टी ने बीजेपी को एक और बड़ा झटका दे दिया हैं। जालंधर में वार्ड नंबर 85 से जीत कर पार्षद बनने वाली दविंदर पाल कौर ने भाजपा को छोड़कर आम आदमीं पार्टी का हाथ थामा है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान के ओएसडी राजवीर सिंह के साथ AAP के युवा नेता काकू अहलूवालिया और महिला नेत्री राजविंदर कौर थियाड़ा ने दविंदर पाल कौर को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया हैं। इस मौके पर नरेश सहगल, सतनाम सिंह और सिमरन सिंह मौजूद थे।