जालंधर: आम आदमी पार्टी के लोकसभा इंचार्ज अश्वनी अग्रवाल ने वार्ड नंबर 80 में चुनावी कैंपेन की शुरुआत करते हुए डोर टू डोर करते हुए आम लोगों से संपर्क किया। डोर टू डोर करते हुए अश्वनी अग्रवाल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वार्ड की संपूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए मैं सदैव आपके साथ खड़ा रहूंगा और एक संपूर्ण रूप से शुद्ध व्यवस्था की स्थापना के लिए प्रयास किए जाएंगे।
View this post on Instagram
Jalandhar Ward No. 80 AAP candidate Ashwani Aggarwal intensified his election campaign as soon as he got the ticket