You are currently viewing जालंधर में बीजेपी को झटका, एक और भाजपा पार्षद हुआ AAP में शामिल, ताश के पत्तो की तरह बिखर रही बीजेपी और कांग्रेस

जालंधर में बीजेपी को झटका, एक और भाजपा पार्षद हुआ AAP में शामिल, ताश के पत्तो की तरह बिखर रही बीजेपी और कांग्रेस

 

जालंधर ( Aman Bagga ) जालंधर में ताश के पत्तो की तरह बीजेपी और कांग्रेस पार्टी बिखर रही हैं । आम आदमी पार्टी लगातार विरोधी पार्टियों के पार्षदों को आप में शामिल करवा कर विरोधी पार्टियों को झटके दे रही हैं।

अब वनीत धीर तथा सौरभ सेठ की मेहनत रंग ला रही है। जालंधर वेस्ट के वार्ड नं 41 से जीती भाजपा उम्मीदवार  शबनम दुग्गल तथा उनके पति आयुब दुग्गल को आज केबिनेट मंत्री हरजोत सिंह ईटीओ  तथा केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने आप में शामिल करवाया। अब तक कांग्रेस के दो पार्षद बीजेपी के दो और दो आजाद पार्षद आप में शामिल हो चुके हैं

PunjabLiveNews.iN (PLN)

जालंधर निगम चुनावों में आप ने 38 सीटें जीती थीं और अब 6 पार्षदों को पार्टी ज्वाइन करवा कर आप के पक्ष में कुल 44 पार्षद हो गए हैं।

पढ़ें अब तक कौन कौन से पार्षद आप में हो चुके शामिल 

PunjabLiveNews.iN (PLN)

भाजपा : वार्ड: 41: शबनम दुग्गल

कांग्रेस: वार्ड 65 : प्रवीण वासन
कांग्रेस: 47: मनमीत कौर
भाजपा: वार्ड : 63: सुलेखा भगत
आजाद: वार्ड: 46: तरसेम लखोत्रा
आजाद: वार्ड: 81: सीमा रानी