जालंधर( Aman Bagga) निगम चुनावों की सरगर्मी लगातार तेज हो रही है। वहीं वार्ड 20 की बात करे तो एकता नगर और गुरु नानक पूरा वेस्ट में हुई आम आदमी पार्टी की बैठकों में AAP उम्मीदवार मनमोहन सिंह राजू को जनता का भरपूर समर्थन देखने को मिला हैं। बैठकों और डोर-टू-डोर प्रचार अभियान के दौरान पूर्व पार्षद राजू ने लोगों से मुलाकात कर पार्टी की नीतियों और अपने विजन को साझा किया।
लोगों से मिल रहे प्यार को देखते हुए राजू की जीत लगभग सुनिश्चित ही लग रही है। समर्थन और प्यार मिलने का मुख्य कारण राजू का जनता से जुड़ाव, पारदर्शी व्यक्तित्व और क्षेत्र में उनकी सक्रियता को बताया जा रहा है। आम आदमी पार्टी में ManMohan Singh Raju की मजबूत पकड़ और स्थानीय प्रभाव की बदौलत बहुत बड़ी लीड से जीत होने की तरफ इशारा कर रही है।
मनमोहन सिंह राजू ने कहा, मैं पिछले 35 वर्षों से जनता की सेवा कर रहा हूं और अब भी जनता की सेवा के लिए मैदान में उतरा हूं। विकास और पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है। लोगों का जो प्यार और आशीर्वाद मुझे मिल रहा है, वह हमारी जीत की गारंटी है। इस मौके स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू जैसे उम्मीदवार को चुनने से ही वार्ड 20 का विकास होगा। हमें विश्वास है कि वह बड़ी लीड से जीतेंगे। इस मौके पूर्व पार्षद राजू के साथ टिंकू, जग्गा, बल्ली, रमा आनंद, मुनीश, दीपचंद, विक्की, सुमित, मनी, अनिल अरोड़ा, भावेश, संजीव, सोनू सोनी, संजीव , जतिंदर पाल सिंह मौजूद थे।