जालंधर: जालंधर के सोढल इलाके में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में यूको बैंक में दिन दहाड़े 13 लाख की लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लूट की घटना को 4 लुटेरों ने अंजाम दिया है।
इस घटना की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी विनोद कुमार ने बताया कि 4 लुटेरे बैंक के अंदर आए, जिसमें से दो के पास हथियार मौजूद थे। उन्होंने बताया कि एक ने पिस्तौल तानकर बैंक में मौजूद लोगों से जेवर उतराने के लिए कहने लगे। वहीं एक मैडम की चैन और रिंग उतारकर और 13 लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए।
उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वारदात के दौरान बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस बैंक और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
Jalandhar UCO Bank robbery in broad daylight, robbers took 13 lakh at gunpoint