जालंधर: सीआईए स्टाफ की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छीना झपटी और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के 3 मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कृष्णकांत कृष्णा पुत्र मनोज दुबे निवासी उपकार नगर और साहिल पुत्र अशोक कुमार निवासी लाडोवाली रोड नवीं बारादरी के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि वह और उनकी टीम गश्त के दौरान काजी मंडी चौक के पास मौजूद थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली की कृष्णकांत और साहिल चोरी की एक्टिवा को बेचने की आड़ में घूम रहे हैं। उन्होंने नाकाबंदी कर दोनों आरोपियों को चोरी की एक्टिवा के साथ काबू कर लिया। पुलिस जांच में आरोपियों के कब्जे से 3 और मोटरसाइकिल चोरी के बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है, ताकि आरोपियों से चोरी की वारदातों के और भी खुलासे हो सके।
Jalandhar: Two accused of snatching and theft arrested, Activa and 3 motorcycles recovered