जालंधर(अमन बग्गा) : शहर में कोरोना आग की तरह फैल रहा है। एक के बाद एक को कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। आज एक केस मिलने के बाद अब 3 और नए केस मिलने से शहर में कुल केस 67 हो गए है।
इन में एक 5 वर्षीय मासूम बच्चा भी है। वही इन की पहचान प्रणय 5 वर्ष , संतोष सूरी 66 वर्ष व अनिशा सूरी 35 वर्ष के रूप में हुई है । नोडल अफसर टीपी सिंह के मुताबिक यह तीनों मीडियाकर्मी के परिवार के सदस्य है। जो कि शहर की बड़ी अखबार में कार्य करता है और बीते समय कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।