जालंधर: जालंधर की मेजर कॉलोनी में महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मेजर कॉलोनी बस्ती शेख निवासी पीड़ित महिला सोनिया का आरोप है कि उसके साथ प्रापर्डी डीलर सुरेश खुराना की पत्नी ने मारपीट की और उसके कपड़े तक फाड़ दिए। पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने करीब 9 महीने पहले सुरेश खुराना से घर लिया था जो अब बैठने लगी है। सोनिया ने बताया कि शिकायत करने पर डीलर उसकी बात पर ध्यान नहीं देते और उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया।
इसके बाद महिला अपनी शिकायत लेकर डीलर के घर पहुंच गई। आरोप है कि जब वह डीलर सुरेश के घर गयी तो डीलर और उसकी पत्नी द्वारा पीड़ित औरत के साथ मारपीट की गई। इसके साथ ही औरत के कपड़े तक फाड़ दिए। पीड़ित महिला ने इस बात की भी जानकारी दी है कि डीलर की तरफ से अभी तक NOC भी नहीं दी गई है लेकिन इससे पहले ही NOC के लिए डीलर 20 हजार रुपए ले चुका है।
उधर, इस संबंध में प्रॉपर्टी डीलर सुरेश खुराना ने बताया कि सोनिया ने घर आकर गाली गलौज की जिसके बाद मारपीट की घटना हुई। इस संबंध में सुरेश खुराना ने पुलिस में भी शिकायत दे दी है। सोनिया की शिकायत लेकर सुरेश ने कहा कि मैं पहले ही लेबर भेजकर जांच करवा चुका हूं। चूहों ने सीवरेज की कुतर दी है जिसके चलते लीकेज के कारण घर के पीछे की टाइल बैठ गई है। सुरेश ने कहा कि मैं सोनिया को पहले ही बता चूका हूं कि घर बेचने के बाद उसमें आई दिक्कत की जिम्मेदारी हमारी नहीं होती लेकिन इंसानियत के नाते मैने अपना लेबर भेजकर समस्या की जांच करवा कर उन्हें बता दिया।
अब सवाल यह है कि मेजर कॉलोनी में सोनिया के बैठ रहे मकान के लिए यदि प्रॉपर्टी डीलर नहीं तो कौन जिम्मेदार है? 20000 रुपए लिए जाने के बावजूद अभी तक सोनिया को NOC क्यों नहीं दी गई।
Amritpal Singh sat on hunger strike with his colleagues in Dibrugarh Jail, know what is his demand