You are currently viewing जालंधरः लापता हुए युवक की लाश बरामद, बेटे की हालत देख मां हुई बेहोश-हत्या की आशंका

जालंधरः लापता हुए युवक की लाश बरामद, बेटे की हालत देख मां हुई बेहोश-हत्या की आशंका

 

जालंधर: जालंधर के गोराया से एक 27 वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान सुखप्रीत सिंह सुखा पुत्र जोगा सिंह निवासी कटाना के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है। मोटर पर लाश पड़ी देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव के कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी। इस संबंध में पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। 

 

 

मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा गुरुवार को घर से गया था, जो सारी रात वापिस घर नहीं आया। उन्होंने बताया कि उक्त लड़के की लाश आज सुबह गांव के पंचायत मैंबर की मोटर पर गांव वासियों ने देखी और लाश देखने के बाद तुरंत इसकी सूचना उन्हें दी गई। वहीं जवान बेटे की लाश को देख मां बेहोश हो गई और परिवार वालों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। 

 

 

 

पुलिस ने मामले संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मेहनत मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने परिजनों ने बयानों के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच जारी है।

 

 

 

 

 

 

? 10 वर्ष से शुगर की बीमारी से परेशान महिला बोल रही थी कि दुनिया में ऐसी कोई दवाई नही जो मुझे ठीक कर सकें और……

? i Coffee और i Pulse लेने के एक महीने बाद बोली दुनिया में i Coffee और i Pulse है जिस ने मुझे ठीक कर दिया

देखें वीडियो-