You are currently viewing जालंधर के SHO नवदीप सिंह की मुश्किलें बढ़ी, मुंशी और महिला कांस्टेबल समेत FIR दर्ज

जालंधर के SHO नवदीप सिंह की मुश्किलें बढ़ी, मुंशी और महिला कांस्टेबल समेत FIR दर्ज

जालंधर: ढिल्लों-ब्रदर्स सुसाइड केस में जालंधर के एसएचओ नवदीप सिंह समेत दो पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें एक महिला कंस्टेबल भी शामिल है। इन तीनों पर आरोप है कि दो सगे भाईयों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया।

थाना डिवीजन नंबर 1 में टॉर्चर और अपमानित किए जाने के बाद ढिल्लों ब्रदर्स मानवजीत और जश्नदीप ने गोइंदवाल साहिब में पुल से ब्यास में छलांग लगा दी थी। शनिवार देर रात जश्नदीप की डेड बॉडी मिल गई है और उसकी पहचान भी हो गई है। परिवार की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर 1 के तत्कालीन प्रभारी नवदीप सिंह, महिला कॉन्स्टेबल जगजीत कौर और मुंशी बलविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए आईपीसी की धारा 306 और थाने में धमकाने के लिए धारा 506 और पुलिस रुल 34 के तहत केस दर्ज किया है। इन तीनों ने ही थाने में मानवजीत के साथ मारपीट की थी और उसकी पगड़ी तक उतार दी थी। हालांकि परिवार की मांग थी कि SHO नवदीप सिंह के ऊपर पगड़ी की बेअदबी करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 295 में भी केस दर्ज किया जाए।

जश्नदीप का शव ब्यास नदी में बहाव के साथ खेतों में पहुंच गया था। गांव का किसान पानी उतरने के बाद शनिवार को खेत में गया था। वह जब अपने खेत के किनारों को ठीक कर रहा था। तो एक हाथ में कड़ा दिखाई दिया। इसके बाद उसने कस्सी से घास को आगे-पीछे किया तो उसे नीके रंग के पांव में पहने जूते भी नजर आए। किसान ने मोहतबर लोगों को साथ लेकर शव दिखाया और उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Jalandhar SHO Navdeep Singh’s troubles increased, FIR registered along with Munshi and lady constable