You are currently viewing जालंधर: सतगुरु रविदास मंदिर में रविवार को सागर करेंगे रक्तदान कैंप का आयोजन, सभी युवाओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील

जालंधर: सतगुरु रविदास मंदिर में रविवार को सागर करेंगे रक्तदान कैंप का आयोजन, सभी युवाओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील

जालंधर: 8 अगस्त दिन रविवार को सतगुरु रविदास मंदिर, गड़ा, जालंधर में रक्तदान कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सागर अपने बेटे दानिश के पहले जन्मदिन पर जय शंकर ब्लड सेवा सोसायटी की मदद से इस खूनदान कैंप का आयोजन करेंगे। सागर ने बताया कि यह कैंप हर साल लगवाया जाएगा और सभी युवाओं से उन्होंने अपील की कि आगे आकर सभी उनका साथ दें ताकि समाज सेवा के लिए ऐसे और भी कार्य किए जा सकें। उन्होंने कहा कि खून दान करने से इंसान के स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ता, लिहाजा किसी जरूरतमंद की जान की रक्षा जरूर की जा सकती है। सागर ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से दाता का कुछ नहीं बिगड़ता, लेकिन उसके ऐसा करने से किसी घर में खुशियां जरूरत लाई जा सकती हैं।

Jalandhar: Sagar will organize blood donation camp on Sunday at Satguru Ravidas temple