जालंधर: जालंधर में राखी का त्योहार मनाने घर आए 22 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। गोराया के गांव रूडका कलां निवासी गौरव रौली, जो हिमाचल प्रदेश में श्री माता चिंतपूर्णी जी के मेले में सौंदर्य प्रसाधन का सामान बेचने का स्टॉल लगाता था, राखी के त्योहार के लिए अपने घर लौटा था।
जानकारी के अनुसार, गौरव 18 अगस्त को अपनी बाइक पर गांव रूडका कलां की ओर जा रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दीवार से टकरा गई। इस हादसे में गौरव को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत गौरव के परिजनों को सूचित किया और उसे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालात की गंभीरता को देखते हुए गौरव को पीजीआई रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गौरव के परिवार में दो बहनें और एक भाई है। उसका अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में कर दिया गया। गौरव मेलों में मनिहारी का ठेला लगाता था और त्योहार के लिए घर आया था।
Jalandhar: Rakhi’s happiness turned into mourning, brother who came from Himachal died in a road accident