जालंधर: जालंधर में बुधवार को सिटी पुलिस ने नशे के काले कारोबार से अर्जित संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर के घर का पहला माला ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई दकोहा स्थित बाबा बुड्ढा जी नगर में राजन उर्फ नाज्जर नामक तस्कर के आवास पर की गई। पुलिस के अनुसार, घर का निचला तल नक्शे के अनुसार बना था, जबकि ऊपरी मंजिल बिना अनुमति के निर्मित की गई थी, जिसे नशे की कमाई से बनाया गया था।
पुलिस ने मजदूरों की मदद से अवैध रूप से बने पहले माले को गिरा दिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी और मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि आरोपी राजन को कई बार नशा बेचने से बाज आने के लिए कहा गया था, लेकिन उसके लगातार अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण सरकार के निर्देशानुसार यह कठोर कदम उठाया गया।
जानकारी के अनुसार, जब पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची, तो आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया गया था। कार्रवाई से पहले पुलिस ने घर को खाली करने के निर्देश दिए थे। सिटी पुलिस इस कार्रवाई की तैयारी काफी समय से कर रही थी और सभी कानूनी पहलुओं की जांच पूरी होने के बाद बुधवार सुबह यह कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से अन्य नशा तस्करों को भी सख्त संदेश मिलेगा।
View this post on Instagram
Jalandhar police took action on illegal construction of drug smuggler