जालंधर: बस्ती गुजां में करियाना कारोबारी की हत्या मामले को पुलिस ने 24 घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने करियाना कारोबारी की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि बीते कल को बस्ती गुजा में करियाना व्यापारी परमजीत अरोड़ा की हत्या का मामला थाना बस्ती बावा खेल में दर्ज किया गया था। इस दौरान उनकी अलग-अलग टीमें केस के सुलझाने के लिए जांच में जुटी हुई थी।
सीआईए स्टाफ और एंटी नारकोटिक सैल की टीम नहर पुली बाबा बुड्डा जी नगर के पास नाकेबंदी के दौरान मौजूद थी। जहां उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर बताए गए चेहरे वाला व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जिसे उनकी टीम ने पूछताछ के रोका तो उक्त व्यक्ति की दाई टांग में चोट लगी हुई थी। आरोपी की जब तालाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से तेजधार हथियार बरामद हुआ है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले 7 साल से किराये के मकान में बस्ती गुजा में ही रह रहा था। जहां वह नशे का आदी हो गया। नशे की पूर्ति के लिए आरोपी सोमवार सुबह मृतक परमजीत अरोड़ा की दुकान पर लूट की मंशा से गया। इस दौरान उसने करियाना व्यापारी का कत्ल कर दिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लवप्रीत उर्फ प्रीत निवासी शिव मंदिर बस्ती गुजा के रूप में हुई है।
Jalandhar police solved the murder case of grocery store owner, arrested the accused in 24 hours