जालंधर: जालंधर में थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले संबंधित जानकारी देते हुए एसीपी वैस्ट सरफराज आलम ने बताया कि थाना प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने पुलिस पार्टी के साथ वडाला चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान शक होने पर हरपाल सिंह उर्फ पाला पुत्र दीवान सिंह निवासी बुजेवाल कपूरथला हाल निवासी रस्ता मोहल्ला को चैकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 260 ग्राम नशीला पाउडर, 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ दौरान आरोपी ने माना कि वह नशीला पदार्थ बब्बू से लेकर आता था। पुलिस ने बताया कि बब्बू को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Jalandhar police recovered 15 grams heroin, 260 grams intoxicant powder; accused arrested