You are currently viewing जालंधर पुलिस ने हाथ लगी बड़ी सफलता, भारी मात्रा में चूरा पोस्त समेत तस्कर गिरफ्तार

जालंधर पुलिस ने हाथ लगी बड़ी सफलता, भारी मात्रा में चूरा पोस्त समेत तस्कर गिरफ्तार

जालंधर: पंजाब के जिला जालंधर में पुलिस (ग्रामीण) ने एक ट्रक में से 38 किलो चूरापोस्त बरामद की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वर्णदीप सिंह ने सोमवार को बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला कपूरथला के बेगोवाल निवासी सुखजिंदर सिंह फगवाड़ा से गन्ना से लदे एक ट्रक में मादक पदार्थ छ्पा कर अमृतसर ले जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बिधिपुर फाटक जीटी रोड पर जांच शुरू की। इस दौरान एक ट्रक की जांच करने पर उसमें से 38 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक सुखजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर प्रारंभिक जांच की जा रही है।

इसके अतिरिक्त जिला जालंधर ग्रामीण के आदमपुर थाना की पुलिस ने डकैतियों में शामिल गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा व एक खिलौना पिस्टल बरामद करने में सफलता हासिल की है। स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि अनुमंडल आदमपुर के थाना क्षेत्र में हो रही घटनाओं को रोकने के लिये जगह-जगह नाकेबंदी की गयी थी। उन्होने बताया कि पकड़े गए अपराधियों की पहचान नीरज भट्टी निवासी मेहमदपुर और सुमिंदरजीत सिंह निवासी धूदयाल आदमपुर के तौर पर हुई है।

Jalandhar police got big success smuggler arrested along with poppy husk in huge quantity