जालंधर: जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जिले में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई पुलिस निरीक्षकों के तबादले और नई नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, इंस्पेक्टर रविंदर कुमार, जो पहले क्राइम ब्रांच में तैनात थे, को अब थाना नंबर 8 का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, जो पहले थाना भार्गव कैंप के प्रभारी थे, को अब थाना सदर का प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस लाइंस में तैनात इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, इंस्पेक्टर गुलशन कुमार, जो पहले सर्कल इंस्पेक्टर जोन 2 के पद पर कार्यरत थे, को अब सीपी ऑफिस में सिक्योरिटी ब्रांच का इंचार्ज बनाया गया है।
पुलिस विभाग में तैनात एसई संदीप कुमार को वित्तीय जांच इकाई और ओएसआई ब्रांच का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, उन्हें सीडब्ल्यूपी ब्रांच का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने सभी स्थानांतरित और नियुक्त अधिकारियों को तत्काल अपने नए पदों पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि इस तबादला सूची को आधिकारिक ऑर्डर बुक में दर्ज किया जाए। पुलिस विभाग में यह फेरबदल प्रशासनिक कार्य कुशलता को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
View this post on Instagram
Jalandhar Police Commissioner transferred several inspectors