You are currently viewing जालंधर पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल चुन-चुन कर एक-एक नशा तस्कर को पहुंचा रहे सलाखों के पीछे, थ्री स्टार कॉलोनी से 1 किलो 200 ग्राम हेरोइन समेत दबोचे 2 तस्कर

जालंधर पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल चुन-चुन कर एक-एक नशा तस्कर को पहुंचा रहे सलाखों के पीछे, थ्री स्टार कॉलोनी से 1 किलो 200 ग्राम हेरोइन समेत दबोचे 2 तस्कर

जालंधर: जालंधर पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल के एक्शन से ड्रग तस्करों की शामत आ गई है। कुलदीप चहल चुन-चुन कर नशा तस्करों को सलाखों को पीछे पहुंचा रहे हैं। पुलिस कमिश्नरेट का डंडा नशा तस्करों पर कड़ाई से चल रहा है। ऐसे में लगातार नशा तस्करों की धडपकड़ और ड्रग्स की रिकवरी जारी है। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक सेल कमिश्नरेट पुलिस ने 2 आरोपियों को काबू कर 1 किलो 200 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया गया है।

जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि बीती रात लंबा पिंड चौक में पुलिस पार्टी ने चैकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक्टिवा पर सवार 2 युवक आते हुए दिखाई दिए जो सामने पुलिस को खड़ा देखकर पीछे की तरफ भागने लगे।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को काबू कर लिया है। इस दौरान इनके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ साहिल निवासी थ्री स्टार कालोनी जालंधर और पकंज निवासी थ्री स्टार कालोनी जालंधर के रूप में हुई है।

पूछताछ दौरान पता चला है कि जसप्रीत सिंह उर्फ साहिल फाइनंस कंपनी में नौकरी करता और पंकज इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता है। दोनों ही बुरी संगत फंस गए और हेरोइन की सप्लाई करने का काम करने लग गए। पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करेगी।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Jalandhar Police Commissioner Kuldeep Chahal is selectively delivering drug smugglers one by one behind the bars 2 smugglers caught with 1 kg 200 grams of heroin from Three Star Colony