जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 1400 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है।
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि सीआईए स्टाफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी जालंधर के रहने वाले हैं और मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान से चूरा पोस्त लाकर गुजरात के तस्करों के माध्यम से विदेशों में सप्लाई करते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो वाहन भी बरामद किए हैं जिनका इस्तेमाल नशे की तस्करी में किया जाता था। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश कर रही है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि यह पंजाब में नशे के खिलाफ जारी लड़ाई में एक बड़ी जीत है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Jalandhar Police busted international drug smuggling network, recovered 1400 KG poppy husk; 3 arrested