जालंधर: जालंधर सीआईए स्टाफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच अवैध हथियार और करीब 15 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा, हर्षदीप सिंह और शेखर के रूप में हुई है।
पुलिस कमिश्नर स्पवन शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि ये आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे हैं और रेलवे कॉलोनी में उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। इस सूचना के आधार पर सीआईए इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज ने अपनी टीम के साथ रेलवे कॉलोनी में छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 बोर की करीब चार अवैध पिस्तौल और करीब 12 जिंदा कारतूस, 30 बोर की एक पिस्तौल और करीब 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि ये आरोपी लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे थे।
View this post on Instagram
jalandhar-police-busted-arms-smugglers-arrested-3-smugglers