You are currently viewing जालंधर पेट्रोल पंप लूट: तीन लुटेरे गिरफ्तार, होशियारपुर और शिमला से हुई धरपकड़

जालंधर पेट्रोल पंप लूट: तीन लुटेरे गिरफ्तार, होशियारपुर और शिमला से हुई धरपकड़

जालंधर: नई दाना मंडी के पास पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर 4.50 लाख रुपये लूटने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कमिश्नरेट पुलिस की विशेष टीमों ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद यह सफलता हासिल की। एक आरोपी को होशियारपुर से, जबकि दो अन्य को शिमला से गिरफ्तार किया गया है।

वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों के भागने के रूट का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू की। चिंतपूर्णी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज से पता चला कि आरोपियों के एक दोस्त ने उन्हें भागने के लिए एक R15 बाइक दी थी। इसके बाद पुलिस शुक्रवार रात को होशियारपुर में पेट्रोल पंप पर पहुंचे एक आरोपी को पकड़ने में सफल रही। उससे मिले मोबाइल फोन से बाकी लुटेरों की टावर लोकेशन ट्रेस की गई, जो शिमला की निकली। इसके बाद विशेष टीमों को शिमला भेजा गया, जहां शनिवार तड़के बाकी दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला था कि वारदात के बाद तीनों आरोपी कुछ ही समय में पठानकोट चौक पार कर गए थे। इसके बाद वे एक घंटे के भीतर होशियारपुर के नसराला भी पहुँच गए थे।

यह भी पता चला है कि इन आरोपियों ने तीन दिन पहले आदमपुर के एक पेट्रोल पंप पर भी फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। देहात पुलिस भी उनकी तलाश में जुटी थी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था। इसी बीच उन्होंने जालंधर शहर में भी वारदात को अंजाम दे दिया।

हालांकि, पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी पर चुप्पी साधे हुए है। उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस के उच्च अधिकारी इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Jalandhar Petrol Pump Robbery: Three robbers arrested