जालंधरः जालंधर की विजय कॉलोनी में उस समय बवाल खड़ा गया जब एक इमारत पर पाकिस्तानी जैसे झंडे फहराते नजर आए। आसपास के लोगों में इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले झंडे उतरवाए और इसे लगाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की। इस मामले में मुस्लिम समुदाय का कहना था कि उन्होंने यह झंडें धार्मिक आस्था के चलते लगाए हैं और इनका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है। शिव सैनिकों का कहना था कि वे मुस्लिम समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं की कदर करते हैं पर इस तरह के झंडे बर्दाशत नहीं किए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह धार्मिक झंडे थे जिसमें पाकिस्तानी झंडे जैसा चिन्ह होने के कारण विवाद हुआ।
