You are currently viewing जालंधर: रुकने का इशारा करने पर पुलिस पर चढ़ा दी बाइक, SI सतनाम सिंह अस्पताल में भर्ती

जालंधर: रुकने का इशारा करने पर पुलिस पर चढ़ा दी बाइक, SI सतनाम सिंह अस्पताल में भर्ती

जालंधर: श्रीराम चौक पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने रेड लाइट जंप करने पर तीन बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया लेकिन रुकने की बजाए उन्होंने जल्दबाजी में एसआई सतनाम पर बाइक चढ़ा दी। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में लोगों की मदद से सिविल अस्पताल भर्ती कवराया गया। पुलिस ने मौके पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एक बाइक चालक कलीम निवासी नूरपुर ने बताया वह नूरपुर की ओर जा रहे थे लेकिन श्रीराम चौक में पुलिस का नाका लगा देख वह घबरा गए और जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो चालान के डर से उन्होंने बाइक तेज कर वहां से भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मी के बीच मोटरसाइकिल जा टकराई। पूछताछ में पता चला कि चालान के डर से युवकों ने बाइक को भगाने की कोशिश की थी। इस दौरान घबराए युवकों ने पुलिस कर्मी के बीच बाइक मारकर उन्हें घायल कर दिया।

Jalandhar: On being signaled to stop the bike was mounted on the police SI Satnam Singh admitted to the hospital