You are currently viewing जालंधर NIT घिरा विवादों में, प्रोफेसर पर MBA की छात्रा ने लगाए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप

जालंधर NIT घिरा विवादों में, प्रोफेसर पर MBA की छात्रा ने लगाए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप

जालंधर: जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एनआईटी में एक पीएचडी प्रोफेसर पर एमबीए की छात्रा ने पेपर में पास करवाने के बदले रेप की कोशिश और सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर जालंधर के महिला सेल को भी शिकायत दी गई है। सूत्रों के अनुसार, एक साल पहले ही यह प्रोफेसर इंस्टीट्यूट में आया है। एमबीए के साथ-साथ पीएचडी कर छात्राओं के साथ भी गलत हरकतें कर चुका है।

बताया जा रहा है कि ये सारा सिलसिला शुक्रवार को दोपहर के वक्त शुरू हुआ था। प्रोफेसर छात्रा से रेप करने की कोशिश की और उसे कहा कि वह पेपर में पास करवा देगा। छात्रा ने इसका पुरजोर विरोध किया और तुरंत अपने साथी छात्रों को इकट्ठा कर लिया।

घटनाक्रम की सूचना पुलिस को मिली तो जालंधर देहात से एक पुलिस पार्टी जांच के लिए एनआईटी पहुंच गई थी। मगर पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया गया। कुछ देर बाद थाना मकसूदा के एसएचओ को संस्थान के अंदर जाने की अनुमति दी गई। जिन्होंने खुद बच्चों से बातचीत की। कुछ देर बाद फिर से एसएचओ को भी बाहर भेज दिया गया। छात्राओं के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं।

उधर, इस मामले को लेकर थाना मकसूदां के एसएचओ राजेश ठाकुर ने कहा- फिलहाल हमें कोई लिखित शिकायत या सूचना नहीं मिली है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Jalandhar NIT surrounded by controversies MBA student accuses professor of sexual harassment