बोले- कांग्रेस सरकार में 3700 रुपए में मिलने वाली रेत की ट्राली आप सरकार में मिल रही 15 हजार में, एक साल बीत गया कहां हैं महिलाओं के 1-1 हजार रुपए
जालंधर: जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जालंधर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा उतारी गई उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी के संदर्भ में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जालंधर के दिवंगत सांसद चौधरी संतोख सिंह की पत्नी प्रोफेसर करमजीत कौर चौधरी की क्रेडिबिलिटी के आधार पर उक्त लोकसभा उपचुनाव में जीत तय है। इस दौरान सिद्धू ने आप सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। प्रैस वार्ता के दौरान नवजोत सिद्धू ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में नशा महीने के अंदर खत्म कर देंगे। 2 महीने में माफिया राज खत्म कर देंगे। पंजाब से नशा खत्म तो नहीं हुआ बल्कि अब तो नशे का समुद्र बह रहा है।
नेताओं ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद 24 घंटे में बरगाड़ी का मसला हल कर देंगे। अभी तक कुछ नहीं हुआ। कैप्टन अमरिंदर सिंह के शासन में हुई जांच पर फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रेत माफिया से 54 हजार करोड़ वसूल सरकार के खजाना भरेंगे। वह पैसा कहां गया।
कांग्रेस शासन में रेत की ट्राली 3700 रुपए की थी। अब ठेकेदारी प्रथा चलाई जा रही है। 15 हजार में रेत की ट्राली बिक रही है। सरकार के लोगों ने सेटिंग कर रखी है। आम आदमी पार्टी के नेता ठेकेदारों और ठेकेदारी सिस्टम के आगे बिक गए हैं।
नवजोत सिद्धू ने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को गारंटी दी थी कि सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी की सरकार हर महिला को 1-1 हजार रुपए प्रति महीना देगी। लेकिन एक साल गुजर जाने पर भी महिलाओं को एक पैसा नहीं मिला है। उन्होंने केजरीवाल से कहा कि महिलाओं को दिया जाने वाला पैसे कहां पर है।
नवजोत सिद्धू ने कहा कि चौधरी परिवार की बात करें तो चौधरी परिवार कांग्रेस का नीव पत्थर है। चौधरी परिवार ने कई पीढिय़ों से कांग्रेस पार्टी की सेवा की है। इसलिए चौधरी परिवार से आने वाली कांग्रेस की उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी का कोई सानी नहीं है। चौधरी परिवार ने सदा ही लोकतंत्र की लड़ाई बढ़-चढक़र लड़ी है तथा आगे भी करमजीत कौर चौधरी तथा विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी लोकतंत्र को सुरक्षित रखने की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ते रहेंगे। चौधरी परिवार ने कितने ही चुनाव कांग्रेस पार्टी को जीत कर दिए हैं फिर चाहे वे लोकसभा के चुनाव हो या फिर विधानसभा के चुनाव हो। कांग्रेस पार्टी चौधरी परिवार के पार्टी के लिए किए गए सराहनीय कार्यों को कभी भुला नहीं सकती। इसलिए शहर की जनता लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार की साख को मध्य नजर रखते हुए वोटिंग करेंगे तथा करमजीत कौर निश्चित तौर पर विजयी होंगी।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान जो सदा कांग्रेसी नेताओं पर उंगलियां उठाते थे। जालंधर लोकसभा उपचुनाव दौरान आम आदमी पार्टी की स्थिति कुछ इस तरह की हो गई की मुख्यमंत्री भगवंत मान को जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए उन्हीं कांग्रेसी नेताओं में से किसी एक नेता को जालंधर लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बनाकर उतारना पड़ा। इससे स्पष्ट है कि आज प्रदेश में आम आदमी पार्टी से जुड़े नेताओं की क्या स्थिति है।
नवजोत सिद्धू की प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान पूर्व मंत्री महिंदर सिंह केपी तथा लोकसभा उपचुनाव की उमीदवार करमजीत कौर चौधरी इत्यादि भी उपस्थित रहे।
Jalandhar: Navjot Singh Sidhu targeted the AAP government saying neither drug addiction has ended nor the issue of Bargari solved