जालंधर: वार्ड नं 5 में आम आदमी पार्टी के नेता लगनदीप सिंह और उनकी धर्मपत्नी एवं पार्टी उम्मीदवार नवदीप कौर ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल है। समर्थकों और क्षेत्रवासियों ने फोन कर उन्हें बधाइयां दीं और उनके नेतृत्व में बदलाव की उम्मीद जताई है।
नवदीप कौर की इस जीत ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों को पार्षद बनने की दौड़ से बाहर कर दिया है। यह जीत वार्ड में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता और मजबूत जमीनी पकड़ को दर्शाती है।
जीत के बाद नवदीप कौर ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा, यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरे वार्ड की जनता की जीत है। हम हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और वादे पूरे करेंगे।
इस ऐतिहासिक जीत से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का संचार हुआ है। वार्ड नं 5 के मतदाताओं ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे विकास और पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हैं।
View this post on Instagram
Jalandhar: Navdeep Kaur and Lagandeep Singh win resoundingly in Ward No. 5,