Jalandhar (Aman Bagga) जालंधर में ईसाइयों के स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
स्कूल में गंदा पानी पीने से 12 बच्चे बीमार हो गए है। बच्चों की हालत खराब होने से अफरा-तफरी मच गई। ये घटना ईसाई मिशनरी द्वारा चलाए जा रहे St. Jude’s Convent School Nakodar की है जिन्होंने स्टूडेंट्स की जान को जोखिम में डाल दिया।
10वी और 8वी कक्षा के बच्चों ने बताया कि ग्राउंड में लगे स्कूल में वाटर कूलर से पानी पीया था। जिस के बाद पेट में दर्द शुरू हो गया , उल्टियां आई और देखते ही देखते हालत बिगड़ने लगी। जिस के बाद उन्हे अस्पताल भर्ती करवाया गया।
हालांकि स्कूल प्रबंधकों ने बिल्कुल चुप्पी साध ली है लेकिन जिला प्रशासन ने इस मामले गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है।
जालंधर के डीसी विशेष सारंगल का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, बच्चों से जुड़ा हुआ बेहद गंभीर मामला है, जो दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
वहीं, स्कूली बच्चों और उन के अभिवावको का आरोप है कि स्कूल के वाटर कूलर की काफी समय से सफाई नहीं हुई है। अंदर की गंदगी से उनकी हालत खराब हुई है।