जालंधर: जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग विभाग ने अवैध निर्माणों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात (यानी बुधवार तड़के) पुलिस बल के साथ बस्ती बावा खेल इलाके में दबिश देकर अवैध रूप से बनाई गईं 13 कॉमर्शियल दुकानों को सील कर दिया। निगम की इस औचक कार्रवाई से दुकानदारों और इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस्ती बावा खेल में इन 13 दुकानों का निर्माण कॉमर्शियल उद्देश्य से किया जा रहा था, लेकिन इसके लिए नगर निगम से किसी भी तरह की कोई मंजूरी नहीं ली गई थी। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह निर्माण पूरी तरह से अवैध था।
बताया जा रहा है कि निगम की बिल्डिंग विभाग शाखा ने इन दुकान मालिकों को पहले कई बार नोटिस जारी कर अवैध निर्माण रोकने और जरूरी दस्तावेज पेश करने को कहा था। इसके बावजूद, दुकान मालिकों ने न तो कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किए और न ही निर्माण कार्य रोका।
लगातार नोटिसों की अनदेखी के बाद, बिल्डिंग विभाग ने मंगलवार देर रात पुलिस सुरक्षा के बीच इन अवैध दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की। देर रात हुई इस कार्रवाई के कारण बुधवार सुबह इलाके के दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध निर्माणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
View this post on Instagram
Jalandhar Municipal Corporation took action at midnight