जालंधर: जालंधर में आगामी नगर निगम चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने 79 वार्डों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पूर्व विधायक शीतल अंगूराल के करीबी आयुब दुग्गल की पत्नी शबनम दुग्गल को वार्ड नंबर 41 से उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी का मानना है कि शबनम दुग्गल को समर्थन मिलने का प्रमुख कारण आयुब दुग्गल द्वारा जनता के लिए की गई सेवा है। पार्टी का कहना है कि जनता उनकी सेवाओं का फल इस चुनाव में देगी और शबनम दुग्गल को जीत दिलाएगी। वार्ड नंबर 41 में शबनम दुग्गल को जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है, और इस समर्थन के साथ बीजेपी की जीत की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
पंजाब में 21 दिसंबर को पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों तथा नगर पंचायतों के लिए मतदान होने जा रहे हैं, जिसमें जालंधर का चुनाव भी महत्वपूर्ण होगा। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर चुनावी रण में जोरदार संघर्ष की तैयारी की है। बीजेपी का दावा है कि उनके उम्मीदवार जनता के विश्वास को पूरी तरह से जीतने में सक्षम होंगे और नगर निगम चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेंगे।
View this post on Instagram
Jalandhar Municipal Corporation Election: People will reward Ayub Duggal for his services