You are currently viewing जालंधर-लुधियाना हाईवे बंद, रेल यातायात भी प्रभावित; जानें इसके पीछे का कारण

जालंधर-लुधियाना हाईवे बंद, रेल यातायात भी प्रभावित; जानें इसके पीछे का कारण

जालंधर: लतीफपुरा मामले में लोगों ने किसान मोर्चा के साथ मिलकर जालंधर-लुधियाना हाईवे बंद कर दिया है। इसके साथ ही रेलवे टैक भी बाधित कर दिया गया है। लोग धन्नोवाली फाटक पर भी धरने पर बैठ गए हैं। लतीफपुरा के लोगों की मांग है कि उन्हें घर बनाकर दिया जाए। साथ ही उन्होंने गालियां देने वाले DSP के खिलाफ भी एक्शन की मांग की है। धरना धन्नोवाली फाटक पर साढ़े 3 बजे तक चलेगा। लतीफपुरा में एक ही नोटिस पर घर तोड़ दिए जाने के बाद लोगों में काफी रोष है।

Jalandhar-Ludhiana highway closed, rail traffic also affected; Know the reason behind this