You are currently viewing जालंधर लोकसभा उपचुनाव: सुशील रिंकू ने तेज किया चुनाव प्रचार, कार्यालय में उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़

जालंधर लोकसभा उपचुनाव: सुशील रिंकू ने तेज किया चुनाव प्रचार, कार्यालय में उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़

जालंधर: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए आप उम्मीदवार सुशील रिंकू को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। बस्ती दानिशमंदा स्थित रिंकू के दफ्तर में आज उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। यहां मौजूद समर्थकों ने ने विश्वास दिलाया कि वह रिंकू को वोट देकर जीत दिलाएंगे। इस मौके पर रिंकू ने नौजवानों से आह्वान किया कि वह घर-घर और हर मोहल्ले में जाकर लोगों को ‘आप’ पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरित करें ताकि पंजाब को एक खूबसूरत राज्य बनाया जा सके। उन्होंने दावा किया कि जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल करेगी। बता दें, इस बार जालंधर का उपचुनाव काफी दिलचस्प होगा क्योंकि सीएम भगवंत मान के लिए यह चुनाव एक चुनौती के रूप में होगा। वहीं जालंधर में कांग्रेस को अपनी सीट बचाकर रखने के लिए ताकत झोंकनी होगी।

Jalandhar Lok Sabha by-election: Sushil Rinku intensifies election campaign huge crowd of supporters gathered in office