You are currently viewing जालंधर में लुटेरों ने बस रोककर ड्राइवर व कंडक्टर पर तेजधार हथियारों से हमला कर किया ज़ख्मी, की गई लुट की कोशिश

जालंधर में लुटेरों ने बस रोककर ड्राइवर व कंडक्टर पर तेजधार हथियारों से हमला कर किया ज़ख्मी, की गई लुट की कोशिश

जालंधर: आम आदमी पार्टी की सरकार में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है , चारों तरफ हो रही लूटपाट हिंसा चोरी मारपीट आदि की वारदातों से जनता में डरी हुई है। अपराधियों के हौंसले इस कद्र बढ़ चुके है कि उन्हें पुलिस का कोई डर नही है।

इन अपराधियों ने अब जालंधर में करतार बस कंपनी की बस को रोककर ड्राइवर और कंडक्टर को तेजधार हाथियों से पीट कर जख्मी कर दिया है।

बताया जा रहा है कि करतार बस मुक्तसर से जालंधर आ रही थी, जिसे लांबड़ा के पास रुकवा कर ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट कर कैश और अन्य सामान लूट की कोशिश का आरोप लगा है।

बताया जा रहा है कि लुटेरों ने बस रुकवा कर पहले बस कंडक्टर फिर बस चालक पर हमला किया। वही घायलों को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है।

Robbers looted cash from passengers in a bus in lambra Jalandhar. assaulted the driver conductor and passengers.