जालंधर (Aman Bagga): जालंधर में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग में बड़े पद पर तैनात एक नेता के संरक्षण की बदौलत गढ़ा रोड पर चल रहे एक इमिग्रेशन दफ्तर के मालिक के हौंसले पूरी तरह से बुलंद हैं जिस वजह से लोगों को लाखों करोड़ों रुपए का चुना लगाया जा रहा हैं। शर्मनाक बात यह है कि खुद पंजाब के CM भगवंत मान जालंधर में कोठी लेकर रह रहे हैं पर उनकी ही पार्टी के यूथ नेता ट्रैवल एजेंटी के नाम पर ठगी के शिकार लोगों का खून चूसने वालो की पीठ थपथपा रहा हैं।
जब जब भी ठगी का शिकार हुए लोग इमीग्रेशन के ऑफिस में अपने पैसे लेने के लिए जाते हैं तब तब इमिग्रेशन का मालिक पूर्व शिव सेना नेता मौजूदा आम आदमी पार्टी के यूथ नेता को फोन करके बुला लेता हैं ताकि पीड़ितों पर रोब झाड़ा जा सकें।
इमिग्रेशन कम्पनी के मालिक को पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए आप नेता द्वारा पहले डराया धमकाया जाता है और बाद में सेटिंग करवा कर मामला रफा दफा करवा दिया जाता हैं। इतना ही नहीं खुद आप नेता भी अपना ट्रैवल एजेंसी दफ्तर चला रहा है।
कुछ महीने पहले भी भाना सिद्धू ने किसानों के साथ मिलकर इमिग्रेशन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। अब एक और ताजा मामला सामने आया हैं। पीड़ितों ने बताया कि हमने UK स्टडी वीजा के लिए अप्लाई किया था। इमिग्रेशन कम्पनी के संचालक ने हमे कहा था कि आपका ग्रेजुएशन का नकली सर्टिफिकेट बनाकर स्टडी वीजा लगवा दिया जाएगा।
पीड़िता इस के लिए हमने 50,000 एडवांस दिए थे जबकि 6 लाख 50 हजार रुपए अकाउंट में डलवाए गए थे। अकाउंट भी ट्रैवल एजेंट ने खुद ही खुलवाया था। ट्रैवल एजेंट की पत्नी सोनिया ने ही फर्जी सर्टिफिकेट बनाने और पेमेंट की सारी बातचीत की थी।
पीड़ित ने बताया कि इमिग्रेशन का मालिक कई महीने पैसे देने का वादा करते रहा कि COS लेटर आ जाएगी पर कोई भी लेटर नहीं आया। इसके बाद हमें बुलाकर कहा कि आपका स्टडी वीजा नहीं लग पा रहा हैं हम आपको वर्क परमिट पर भेज देंगे, जिसके लिए 25 लाख रुपए का खर्चा आएगा। बाद में 29 लाख रुपए मांगने लगा।
जब हम ने पैसे वापस मांगे तो हमें बोला गया कि दो ढाई लाख रुपये काटकर आपके पैसे वापस किए जाएंगे, क्योंकि हमने आपके नकली एजुकेशन डॉक्यूमेंट बनवाए हैं। एजेंट ने कहा कि या तो ढाई लाख रुपया कटवा कर पैसे लो या फिर अपना वर्क परमिट अप्लाई करवा लो। मजबूरन क्लाइंट को वर्क परमिट अप्लाई करवाना पड़ा। जिसके लिए 5:15 लाख रुपए और लिए गए। ट्रैवल एजेंट ने ना तो कोई वीजा लगवा कर दिया और पैसे भी पूरे वापस नहीं कर रहा।
पीड़ित ने बताया कि तीन-चार महीने से चक्कर लगा रहे हैं। एजेंट ने एक नकली चेक दे रखा है। जो कि अकाउंट किसी और के नाम पर है और चेक पर साइन किसी और के किए हुए हैं।
पीड़ितों ने कहा कि हम जल्द ही पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें न्याय चाहिए उक्त ट्रैवल एजेंट पर पर्चा दर्ज किया जाए और हमारे पैसे हमें दिलाए जाएं। अब देखना यह होगा कि पुलिस कमिश्नर कब पीड़ितों को इंसाफ दिला पाएंगे।
अगर आप किसी भी इमिग्रेशन की ठगी का शिकार हुए हैं तो आप पत्रकार अमन बग्गा से करें संपर्क, PunjabLiveNews.iN उठाएगा आप की आवाज: 9876410210।
View this post on Instagram
In Jalandhar, under the protection of Aam Aadmi Party’s youth leader, the immigration boss was duping people of lakhs of rupees