जालंधर ( अमन बग्गा ) Immigration कारोबार में पंजाब ही नही बल्कि भारत के कई राज्यों में अपना नाम बनाने वाले जालंधर के सुप्रसिद्ध Education कंसल्टेंट Visa Expert Vinay Kumar Hari ने वाल्मीकि समाज से माफी मांग ली है।
उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि Facebook पर एक jai shri Ram ji नाम का एक ग्रुप बना हुआ है इस ग्रुप में दस लाख मेंबर्स एड है, इस ग्रुप में प्रभु श्री राम के जो भी भक्त है वो रोज कोई न कोई भगवान श्री राम की फोटो वीडियो आदि पोस्टें डालते रहते है, इसी ग्रुप से मै कोई न कोई प्रभु राम जी की फोटो लेकर अपनी FaceBook id पर पोस्ट करता हूं ।