You are currently viewing जालंधर: नकोदर माथा टेकने गए पति-पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पुलिस में शिकायत दर्ज; एक साल पहले हुई थी शादी

जालंधर: नकोदर माथा टेकने गए पति-पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पुलिस में शिकायत दर्ज; एक साल पहले हुई थी शादी

जालंधर: जालंधर के रहने वाले एक पति-पत्नी नकोदर माथा टेकने के लिए निकले थे, लेकिन उसके बाद से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हैं। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। उनके मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं। इस संबंध में थाना नंबर 8 की पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है। दंपति का विवाह एक साल पहले ही हुआ था।

पुलिस को दी गई शिकायत में न्यू हरदयाल नगर, कोटला रोड, लम्मा पिंड निवासी बलजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह ने बताया कि उनके भाई गुरजीत सिंह और भाभी आशू शनिवार को लाडोवाली रोड स्थित एक बैंक में इंटरव्यू देने गए थे। दोपहर करीब एक बजे उनका फोन आया कि वे दोनों नकोदर में माथा टेकने जा रहे हैं। जब शाम 4 बजे तक भी उनका कोई फोन नहीं आया, तो पारिवारिक सदस्यों ने गुरजीत सिंह के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन वह बंद था। आशू का फोन भी बंद आ रहा है।

बलजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने नकोदर जाकर काफी देर तक उनकी तलाश की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला। उन्होंने अपने रिश्तेदारों और परिचितों से भी पूछताछ की, लेकिन गुरजीत और आशू का कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद परिवार ने थाना आठ की पुलिस को इस बारे में शिकायत दी है। फिलहाल, दंपति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से गुहार लगाई है कि दोनों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल और आखिरी लोकेशन निकलवाई जाए, ताकि उनके बारे में कोई जानकारी मिल सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

jalandhar-husband-and-wife-who-went-to-nakodar-to-pay-obeisance-went-missing