जालंधर: सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन जालंधर में सोमवार को नव निर्मित भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में हवन भी करवाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष रूप से पधारे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर अशोक पाल और अध्यक्ष उत्तर क्षेत्र गौरव धवन (I.R.S) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री विजय नड्डा, संगठन मंत्री पंजाब राजेंद्र कुमार, महामंत्री नवदीप शेखर, अश्विनी, विद्यालय के प्रबंधक मनीष शर्मा, विद्यालय के अध्यक्ष रजनीश धवन और विभाग सचिव मनदीप तिवारी शामिल थे। इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने मिलकर नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया।
विद्यालय के प्रबंधक मनीष शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का विधिवत परिचय करवाया। प्रधानाचार्य अरविंद बैंस ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और भावी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री विजय नड्डा ने कहा कि यह सिर्फ कमरों का निर्माण नहीं हुआ है, बल्कि यह बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी गई है। मुख्य अतिथि अशोक पाल ने सभी का मार्गदर्शन किया, जबकि प्रांत के महामंत्री नवदीप शेखर ने विद्या भारती की नीतियों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
समारोह के दौरान, शांत गुप्ता ने विद्यालय को 25 कंप्यूटर दान करने की घोषणा की। वहीं, विद्यालय के अध्यक्ष रजनीश धवन ने एशियाई टायर लिमिटेड फैक्ट्री की ओर से 10 बाल संस्कार केंद्र खोलने का महत्वपूर्ण निर्णय साझा किया। मुख्य अतिथि गौरव धवन ने विद्या भारती की सराहना करते हुए कहा कि यह एक ऐसी संस्था है जो संस्कारों से ओत-प्रोत है।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया। अंत में, समिति के अध्यक्ष रजनीश धवन ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों और स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
View this post on Instagram
jalandhar-grand-inauguration-of-the-newly-constructed-building