जालंधर: सिटी से 16 किलोमीटर दूर किशनगढ़ में आज एक युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार, मृतका किशनगढ़ में स्थित कार्तिक डेंटल क्लीनिक में हेल्पर के तौर पर काम करती थी।
आज दोपहर को जब क्लीनिक का डॉक्टर खाने खाने गया तब पीछे से लड़की ने फंदा लगाकर क्लीनिक में ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शूरू कर दी है। मृतक युवती का एक भाई और तीन बहनें हैं और पिता मजदूरी करते हैं। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया है। परिजों का रो-रो कर बुरा हाल है।
?️शुगर कंट्रोल के लिए रोज लगवाने पड़ते थे 4 टीके. सुनिए कैसे “एकनायकम” जड़ी बूटी से बनी “i-Coffee” ने दिलाया शुगर की भयंकर बीमारी से छुटकारा
◆Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें??