जालंधर: जालंधर के कस्बा भोगपुर के काला बकरा इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक किसान के फॉर्म हाउस को आग लगा दी, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना सुबह करीब चार बजे की है, जब बदमाशों ने गोदाम में खड़े ट्रैक्टर, कंबाइन हार्वेस्टर, कार, बाइक सहित अन्य सामान को आग के हवाले कर दिया। थाना भोगपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फॉर्म हाउस के मालिक अमरजीत सिंह ने बताया कि वे रोजाना की तरह फॉर्म हाउस में ही सो रहे थे। सुबह उन्होंने शोर सुना और देखा कि फॉर्म हाउस में आग लगी हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के हाथों में तेजधार हथियार थे और वे हल्ला कर रहे थे, जिससे वे डर गए थे। उन्होंने बताया कि इस आगजनी में उनकी एक कंबाइन हार्वेस्टर, दो ट्रैक्टर, एक गाड़ी, दो बाइक और अन्य सामान जलकर राख हो गया, जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
यह घटना दो महीने पहले हुई एक घटना से जुड़ी हुई बताई जा रही है। काला बकरा गांव के सरपंच दविंदर सिंह, जो फिलहाल जेल में बंद हैं, ने अपने विरोधी तलविंदर सिंह को गोली मार दी थी। जिस फॉर्म हाउस में आग लगाई गई है, उसके मालिक अमरजीत सिंह सरपंच दविंदर सिंह के करीबी बताए जाते हैं। अमरजीत सिंह ने तलविंदर सिंह के करीबियों पर आग लगाने का आरोप लगाया है।
डीएसपी कुलवंत सिंह ने इस बात की पुष्टि की है और बताया कि आरोपों के आधार पर जांच की जा रही है। थाना भोगपुर के एसएचओ यादविंदर सिंह ने बताया कि पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और परिवार ने दो आरोपियों की पहचान भी की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
View this post on Instagram
jalandhar-farmers-farm-house-set-on-fire-tractor-car-bike-burnt