जालंधर: जालंधर नगर निगम ने बकाया किराया न चुकाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में, निगम के तहबाजारी विभाग ने बुधवार को अड्डा बस्ती शेख स्थित अपनी दो दुकानों को सील कर दिया। इन दुकानों पर निगम का करीब ढाई लाख रुपये का किराया बकाया था, जिसका भुगतान लंबे समय से नहीं किया जा रहा था।
यह कार्रवाई तहबाजारी विभाग के सुपरिंटेंडेंट मनदीप सिंह मिट्ठू के नेतृत्व में अमल में लाई गई। जानकारी के अनुसार, सील की गई इन दुकानों में पहले एक ढाबा चलता था। बताया जा रहा है कि यह ढाबा अब यहां से कहीं और शिफ्ट हो गया है, लेकिन निगम का लाखों रुपये का किराया चुकाए बिना ही।
गौरतलब है कि नगर निगम अपनी कई संपत्तियों से किराया वसूलता है, लेकिन अक्सर किराया वसूली में देरी की शिकायतें मिलती रहती हैं। विभाग द्वारा की गई यह सीलिंग कार्रवाई बकायादारों को एक कड़ा संदेश मानी जा रही है कि किराया समय पर अदा न करने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
View this post on Instagram
Jalandhar Corporation takes a big action: 2.5 lakh rent due, 2 shops sealed in this area