You are currently viewing कुरुक्षेत्र एनकाउंटर में पकड़े गए शूटर्स का जालंधर कनेक्शन, मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमले के लिए की थी फंडिंग

कुरुक्षेत्र एनकाउंटर में पकड़े गए शूटर्स का जालंधर कनेक्शन, मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमले के लिए की थी फंडिंग

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए दो शूटर्स का सीधा संबंध पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर हुए ग्रेनेड हमले से सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ है कि कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार शूटर अभिजोत उर्फ अभि ने ही जालंधर में ग्रेनेड फेंकने वाले हमलावर को आर्थिक मदद (फंडिंग) मुहैया कराई थी।

बीती 7 अप्रैल की देर रात करीब 2 बजे जालंधर में वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर अज्ञात व्यक्तियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। वहीं, 10 अप्रैल की रात को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में CIA-1 पुलिस टीम ने शाहाबाद के पास शरीफगढ़ सर्विस रोड पर एक मुठभेड़ के बाद दो युवकों – कुरुक्षेत्र निवासी अभिजोत उर्फ अभि और पटियाला निवासी सोनू – को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच में पता चला है कि कुरुक्षेत्र में पकड़ा गया शूटर अभिजोत, जो लॉरेंस बिश्नोई के करीबी काका राणा गैंग का सदस्य बताया जा रहा है, ने जालंधर में ग्रेनेड फेंकने वाले रविंद्र कुमार को हमले के लिए साढ़े तीन हजार रुपए की फंडिंग की थी। यह रकम रविंद्र ने सीधे अपने खाते में न मंगाकर, अपने साथी ई-रिक्शा चालक सतीश कुमार उर्फ काका के मौसेरे भाई हैरी के बैंक अकाउंट में मंगवाई थी।

सूत्रों का यह भी कहना है कि जालंधर हमले के बाद मिले इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस की एक स्पेशल टीम फंडिंग करने वाले अभिजोत की तलाश में कुरुक्षेत्र में डेरा डाले हुए थी। लेकिन, पंजाब पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुरुक्षेत्र की CIA-1 टीम ने मुठभेड़ के बाद अभिजोत और उसके साथी सोनू को दबोच लिया।

कुरुक्षेत्र CIA-1 के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शूटर अभिजोत और सोनू को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अभिजोत मूल रूप से कुरुक्षेत्र के पास किरमिच गांव का रहने वाला है और शहर में PVC फिटिंग का काम करता है। पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड और गैंग से जुड़ाव की गहनता से जांच कर रही है। इस दोहरे राज्य से जुड़े मामले की कड़ियां जोड़ने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस समन्वय स्थापित कर सकती है।

Jalandhar connection of shooters caught in Kurukshetra encounter