You are currently viewing जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 तस्करों को नशीले पदार्थों समेत किया गिरफ्तार

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 तस्करों को नशीले पदार्थों समेत किया गिरफ्तार

जालंधर: जालंधर कमिश्नेट पुलिस को बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक लाख से ज्यादा नशीली गोलियों के साथ करीब 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकरी डीजीपी गौरव यादव ने दी। पुलिस ने इस संबंध में कई इलाकों में छापेमारी की और उक्त नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए। यह कार्रवाई कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल सेल ने की है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ नेटवर्क को जालंधर पुलिस ने बड़ा झटका दिया है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशे के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 1.11 लाख गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का क्राइम रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने करीब तीन दिन तक आगरा में छापेमारी जारी रखी। पुलिस ने वहीं से सुमित को गिरफ्तार किया। यह मामला चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया था, जिसके बाद मामले में अन्य लोगों को नामजद किया गया।

आगरा से सुमित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक-एक कर करीब 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जल्द ही पुलिस कमिश्नर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में जानकारी साझा करेंगे।

Jalandhar Commissionerate Police took a big action 9 smugglers were arrested along with drugs