You are currently viewing जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस ने 144 किलो चूरा पोस्त समेत चार नशा तस्कर किए काबू

जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस ने 144 किलो चूरा पोस्त समेत चार नशा तस्कर किए काबू

जालंधरः कमिश्नरेट पुलिस ने 140 किलो चूरा पोस्त समेत चार नशा तस्करों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने दो ट्रकों से ये चूरा पोस्त जब्त किया है। ट्रकों में Buhler कंपनी का सामान लोड था। पकड़े गए ट्रकों (PB10FV0167 व PB10CJ2613) में से एक में 4 किलो तो दूसरे में 140 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान लखबीर सिंह (लक्खी) पुत्र बलदेव सिंह निवासी पिंड पद्दी, जगरूप (बिट्टू) पुत्र सुरजीत निवासी पंजेटा, हरमनदीप(मनी) पुत्र कुलदीप निवासी बुयानी तथा जोगिंदर (लाली) पुत्र गुरमीत निवासी साहनेवाल के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डीसीपी गुरमीत सिंह, एसीपी कवंलजीत सिंह, एसीपी हरसिमरत सिंह चेत्रा ने बताया कि सीआईए स्टाफ और थाना रामामंडी की पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर स्पैशल नाकाबंदी के दौरान नंगंल शामा चौक पर ट्रक नंः PB10FV0167 को रोका। पुलिस को देखकर ट्रक में सवार लखबीर सिंह और सुरजीत सिंह वासी गांव पंजेठा हरियाणा घबरा गए। तलाशी के दौरान ट्रक से 4 किलो चूरा-पोस्त बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उसके दो और साथी दूसरे ट्रक नंः PB10CJ2613 में सवार होकर भारी मात्रा में चूरा-पोस्त ला रहे है। पुलिस ने सूचना के आधार पर दूसरे ट्रक में सवार हरमनदीप और जोगिंदर से 140 किलो चूरा-पोस्त जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रामा मंडी में मुकदमा 60 व 61 धारा 15/61/85 व NDPS एक्ट अधीन मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।