You are currently viewing जालंधर के जिलाधीश घनश्याम थोरी ने लगवाया कोरोना इंजेक्शन

जालंधर के जिलाधीश घनश्याम थोरी ने लगवाया कोरोना इंजेक्शन

जालंधरः जालंधर के जिलाधीश घनश्याम थोरी ने आज सिविल अस्पताल में कोरोना इंजेक्शन लगवाया और कोविड 19 टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की। घनश्याम थोरी ने कहा कि लोगों को कोरोना इंजेक्शन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए ताकि वह खुद को और अपने परिवार को इस वायरस से सुरक्षित रख सकें। इस दौरान उनके साथ सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. बलवंत सिंह, डॉ परमिंदर कौर, डॉ रमन कुमार गुप्ता, डॉ टीपी सिंह व अन्य स्टॉफ सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे।

Ak
इससे पहले मंगलाव को पंजाब के डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डी.जी.पी.) दिनकर गुप्ता ने पुलिस हेडक्वार्टर में स्वैच्छा से पहला टीका लगवाया। पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृृह) अनुराग अग्रवाल भी इस सैशन दौरान पंजाब पुलिस के अन्य उच्च अधिकारियों समेत टीका लगवाने वालों में शामिल रहे। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस के कर्मचारी 24 घंटे राज्य के लोगों की सेवा में जुटे रहते हैं इसलिए पूरी पंजाब पुलिस को टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए जिससे वह खुद को और अपने लोगों को कोविड से सुरक्षित रख सकें।