You are currently viewing जालंधर: तहसीलदारों को CM मान ने दिया 5 बजे तक का अल्टीमेटम, हड़ताल के बावजूद नहीं रुकेगा काम; देखें DC हिमांशु अग्रवाल ने किन्हें सौंपी कामकाज की जिम्मेदारी

जालंधर: तहसीलदारों को CM मान ने दिया 5 बजे तक का अल्टीमेटम, हड़ताल के बावजूद नहीं रुकेगा काम; देखें DC हिमांशु अग्रवाल ने किन्हें सौंपी कामकाज की जिम्मेदारी

जालंधर: पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई के विरोध में राज्य के तहसीलदार सामूहिक छुट्टी पर चले गए हैं, जिससे राजस्व विभाग में कामकाज ठप हो गया है। तहसीलदारों ने शुक्रवार तक काम बंद रखने का फैसला किया है। इस हड़ताल पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री मान ने आज तहसीलदारों को शाम 5 बजे तक काम पर लौटने का सख्त आदेश जारी किया है। सीएम मान ने कहा कि शाम पांच बजे तक हड़ताल नहीं खत्म करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी जिला प्रशासनों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि राज्य की किसी भी तहसील में कामकाज बाधित न हो।

पंजाब सरकार ने राजस्व अधिकारियों की हड़ताल से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। सरकार ने राजपत्रित अधिकारियों, तहसीलदारों के स्थान पर एसडीएम (उप-मंडल मजिस्ट्रेट) और कानूनगो को रजिस्ट्री करने के लिए अधिकृत किया है। जालंधर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल और रोपड़ के उपायुक्त हिमांशु जैन ने तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को रजिस्ट्री कार्य करने के अधिकार सौंप दिए हैं। उपायुक्तों ने स्पष्ट किया है कि तहसीलों में जनता के रजिस्ट्री कार्य को किसी भी सूरत में बाधित नहीं होने दिया जाएगा। 

जालंधर के डीसी द्वारा जारी किए गए आदेश की कॉपी….

उपायुक्तों द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, एसडीएम और कानूनगो अब तहसीलदारों के स्थान पर रजिस्ट्रियों का कार्य करेंगे, जिससे आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाया जा सके। मुख्यमंत्री मान के सख्त रुख और सरकार द्वारा उठाए गए त्वरित कदमों से यह स्पष्ट है कि सरकार तहसीलदारों की हड़ताल को गंभीरता से ले रही है और कामकाज को सामान्य बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Jalandhar: CM Mann gave ultimatum to Tehsildars till 5 pm