जालंधर: बसपा व शिरोमणि अकाली दल के संयुक्त उम्मीदवार जगबीर सिंह बराड़ ने कैंट हल्के से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बराड़ अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे। उन्होंने RTA राजीव वर्मा को नामांकन पत्र सौंपा।
इस मौके उन्होंने कहा कि कैंट हल्के में विकास नहीं हुआ है। हल्के में बहुत से इलाकों में सड़कें टूटी पड़ी है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मुकाबला देखने योग्य होगा।