You are currently viewing जालंधर का कारोबारी साइबर ठगी का शिकार, आरोपियों ने ऐसे लगाई 4.45 लाख की चपत; मामले की जांच में जुटी कमिश्नरेट पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट

जालंधर का कारोबारी साइबर ठगी का शिकार, आरोपियों ने ऐसे लगाई 4.45 लाख की चपत; मामले की जांच में जुटी कमिश्नरेट पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट

जालंधर: जालंधर में शक्ति नगर निवासी अतुल महेंद्रू साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। आरोपियों ने उनके क्रेडिट कार्ड से करीब 4.45 लाख रुपए निकलवा लिए। इसकी शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को दे दी गई है। कमिश्नरेट पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस को दी गई शिकायत पीड़ित अतुल महेंद्रू ने बताया कि उन्हें बीते दिन एक मैसेज पर ऑफर आया था। जहां उन्हें एक लिंक भी भेजा गया था।

पीड़ित ने गलती से उक्त लिंक पर क्लिक किया ही था कि उसके क्रेडिट कार्ड से करीब 4.45 लाख रुपए निकल गए। हालांकि पीड़ित ने बैंक को सूचना देकर तुरंत अपना कार्ड फ्रीज करवा दिया था।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

पीड़ित ने बताया कि उसके खाते से करीब पांच बार में पैसे निकाले गए। पीड़ित के मुताबिक जिस मैसेज के लिंक पर क्लिक करते ही उसके कार्ड से पैसे निकलने शुरू हो गए। पैसे निकालने के बाद उक्त लिंक अपने आप ही डिलीट हो गया।

पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने बैंक मैनेजर और ऑपरेशनल मैनेजर को भी इस बारे में जानकारी दी थी। मगर उनके द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिलहाल कमिश्नरेट पुलिस की साइबर क्राइम युनिट आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Jalandhar businessman victim of cyber fraud