जालंधर: जालंधर के वार्ड नंबर 33 में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार वंदना विक्रांत मदान को भारी समर्थन मिल रहा है। आज भी उन्होंने वार्ड नंबर 33 के विभिन्न इलाकों में डोर टू डोर कैंपेन की।
इस मौके हर घर से उन्हें यही आश्वासन मिला कि हमारी एक-एक वोट आपको ही मिलेगी। इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारा साहिब और मंदिर में भी माथा टेका और आशीर्वाद लिया।
इलाके के लोगों ने उन्हें भरोसा दिया कि वे दल बदलू नेताओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और आप जैसे शरीफ , सादे, वफादार और मेहनती छवि वाले नेता को इस बार मौका दिया जाएगा।
इस मौके वंदना मैदान ने भरोसा दिलाया कि अगर वह जीतकर नगर निगम में पहुंचती हैं तो वार्ड 33 के विकास में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी और लोगों की हर समस्या को पहल के आधार पर हल किया जाएगा।
View this post on Instagram
Jalandhar: BJP candidate Vandana Madan getting huge support in ward number 33, very close to victory!